बलिया। नरही थाना क्षेत्र के बघौना में बगल के खेत में चल रहे हार्वेस्टर की चिंगारी से मृत्युंजय राय के गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। फिर देखते ही देखते नागेश राय, हरिहर राय और शिवशंकर राय के खेत तक आग की लपटों ने फसलों को चपेट में ले लिया। पल भर में ही 14 बीघे खेत में खड़ी गेहूं की फसल राख हो गई।
रविवार की दोपहर को नरही थाना क्षेत्र के बघौना में हार्वेस्टर की चिंगारी से आधा दर्जन किसानों की गेहूं की फसल देखते ही देखते राख का ढेर बन गई। तेज और गर्म पछुआ हवा का साथ पाकर आग तेजी से नागेश राय, हरिहर राय और शिवशंकर राय के खेत तक पहुंच गई। खेतों में आग लगने की सूचना भी आग की ही तरह पहुंची। ग्रामीण भागे-भागे गांव के पूरब दिशा में खेतों की तरफ पहुंचे। लोग बाल्टी आदि से लाकर पानी फेंकते तब तक 14 बीघे खेत में खड़ी गेहूं की फसल राख हो गई। वहीं पीड़ित किसानों ने हार्वेस्टर को पकड़ लिया है। इसकी जानकारी प्रशासन को दे दी गई है।
0 Comments