बलिया। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा अधिसूचित प्राधिकार से पर्यावरण अनापत्ति और उत्तर प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद से अपेक्षित अनापत्ति प्रमाणपत्र न लेना ईंट भट्ठा मालिकों को महंगा पड़ गया। कमिश्नर के आदेश पर एसडीएम प्रशांत नायक ने सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के 34 ईंट-भट्ठों को बंद करने का आदेश गुरुवार को जारी कर दिया। एसडीएम ने बताया कि ईंट भट्ठों के संचालन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही खनन विभाग द्वारा उत्सर्जन सहमति आदेश व ईंट मिट्टी उत्खनन के लिए अनुज्ञा पत्र लेने का प्रावधान है। बताया कि खनन विभाग की ओर से उपलब्ध कराई सूची के अनुसार तहसील क्षेत्र में कुल 34 ईंट भट्ठा ऐसे हैं जो मानक पूरा नहीं करते हैं। इन्हें तत्काल बन्द करने का आदेश जारी कर दिया गया है। सोमवार से इनका औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। इस दौरान जो भी ईंट भट्ठा संचालित होते मिलेगा उसके ऊपर अन्य विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।
बता दें कि तहसील क्षेत्र में चार दर्जन से अधिक ईंट भट्ठे संचालित हो रहे हैं। जिनमें से महज 16 लोगों के पास ही प्रदूषण नियंत्रण विभाग का एनओसी उपलब्ध है। तहसील क्षेत्र के पंदह व नवानगर ब्लॉक के जिन ईंट भट्ठों को बन्द करने का आदेश जारी किया गया है। उसमें विमलेश कुमार ईंटभट्ठा पिलुई, रामबालक पाठक ईंटभट्ठा बड़ागांव, बजरंग ईंट भट्ठा बड़ागांव, नागेश्वर ईंट उद्योग तेंदुआ बघुड़ी, सुरेंद्र यादव ईंट भट्ठा जेठवार, अशोक कुमार सिंह ईंट भट्ठा फलपुरावा कोथ, अजय कुमार वर्मा ईंट भट्ठा पंदह, एबीएस ईंट भट्ठा सरनी कोथ, भारत ईंट भट्ठा उद्योग गाजी पकाड़ रुद्रवार, राजेंद्र वर्मा ईंट भट्ठा जाजौली, मोती ईंट उद्योग मिर्जापुर करमौता, हरिओम ईंट भट्ठा हरदिया जमीन, विनय ईंट भट्ठा धरमपुर कड़सर, हनुमंत ईंट भट्ठा बस्ती बुजुर्ग ईसारपिथा पट्टी, लक्ष्मी ईंट उद्योग कुडियापुर लिलकर, नसीरुद्दीनखान ईंट भट्ठा तेंदुआ केशव प्रसाद वर्मा बीकेओ हरदिया जमीन, प्रभुनाथ ईंट भट्ठा, कौवा कड़सर, आरके ईंट भट्टा हुसैनपुर, एमएस आदर्श ईंट भट्टा पिलुई, सैनी ईंट भट्ठा चड़वा बरवा, गीत गोविंद ईंट भट्ठा ननहुल लखनापर, सुभाष सिंह ईंट भट्ठा बेलौना, एचडीवाई ईंट भट्ठा सिवनकला, भारत ईंट भट्ठा गाजीपाकड़, गंगा ईंट उद्योग लिलकर, जगदीश पांडेय ईंट भट्ठा धरमपुर महथापार, मनमोहन ब्रिक्स कंपनी बाबरापुर खेजुरी, वर्मा ईंट भट्ठा जिगिरसड, बृजेश ईंट भट्ठा कौड़िया, अशोक ईंट भट्ठा पंदह, अंतर्राष्ट्रीय उद्योग मिर्जापुर करमौता, अशोक कुमार वर्मा ईंट भट्ठा फूलपुरा कोथ व एसआरएसवी उद्योग चड़वा बरवां शामिल है।
0 Comments