बलिया। बांसडीहरोड पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह हमराही फोर्स के साथ दविश देकर वारण्टी टुनटुन पुत्र रुपदानी, अजीत कुमार पुत्र पतरु राम, प्रिन्स कुमार पुत्र हीरामणि प्रसाद व मनीष कुमार पुत्र हीरामणि प्रसाद (निवासी : छोड़हर, बांसडीह रोड बलिया) को गिरफ्तार कर लिया। धारा 147/148/323/504/324/325/308 भादवि में वांछित इन अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी था।
0 Comments