रेवती, बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के छपरा सारीब ग्राम सभा के पांडेय के छपरा राजभर बस्ती में बुधवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में 16 परिवारों की लगभग तीन दर्जन झोपड़ियां व उसमें रखा घर गृहस्थी का सारा सामान, नगदी व जरूरी प्रपत्र जलकर राख हो गया। अगलगी की इस घटना में एक बछिया जलकर मर गयी। घटना के समय उक्त अधिसंख्य सदस्य मजदूरी के लिए गये थे। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।
छपरा सारीब ग्राम सभा के पांडेय के छपरा राजभर बस्ती निवासी जगधारी राजभर की झोपड़ी से बुधवार की दोपहर अचानक आग की लपटें निकलने लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप धारण करते हुए अगल बगल की तीन दर्जन से अधिक झोपड़ियों को अपनी जद में ले लिया। इस घटना में जगधारी राजभर की चार, शंभू राजभर की दो, मंगरु राजभर की दो, झगरु राजभर की चार,कामता राजभर की दो, मदन राजभर की दो, हरि शंकर राजभर की दो, राधा किशुन राजभर की दो, अर्जुन राजभर की दो, भीम राजभर की दो, काशीनाथ राजभर की दो, राजेश राजभर की दो, छितेश्वर राजभर की दो, तुलसी राजभर की दो, गोवर्धन राजभर की दो तथा त्रिलोकी राजभर की दो झोपड़ियों को उसमें रखे गए घर गृहस्थी के सारे सामान सहित नगदी, जरूरी प्रपत्र आदि सहित जलाकर राख कर दिया। मंगरु राजभर की एक बछिया भी जलकर मर गई। सूचना मिलते ही पूर्व प्रधान मनोज यादव तथा लेखपाल आदि मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गए। घटना के बाद पीड़ीत परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये हैं।
0 Comments