बैरिया, बलिया। पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ के निर्देश पर बैरिया थाना क्षेत्र के चांद दियर निवासी सुनील प्रसाद की तहरीर पर चांद दियर चौकी प्रभारी सहित चार लोगों के खिलाफ बैरिया पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि चांद दियर निवासी सुनील प्रसाद ने पुलिस महा निरीक्षक, उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर चौकी प्रभारी चांद दियर सहित चार लोगों से अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी। सुनील प्रसाद ने तहरीर में आरोप लगाया था कि 'मैं गांव के समीप सिंह होटल पर खाना खा रहा था, तभी बालू व्यवसायी तीन लोग उक्त होटल पर पहुंचकर मुझे मारने पीटने की धमकी देकर अपने साथ दूर किसी घर में ले जाकर मुझे मारे पीटे व गांव से भाग जाने की धमकी दी। मैं वहां से किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई व चौकी प्रभारी चांद दियर से अपनी आपबीती सुनाई। चौकी प्रभारी ने उल्टे मुझे ही गाली देते हुए कहा कि बालू का वीडियो बनाकर पत्रकारों को देते हो। इसमे मैं तुम्हारी मदद नहीं कर सकता। तुम्हारी भलाई इसी में है कि तुम गांव छोड़कर भाग जाओ।' बैरिया पुलिस से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने पर सुनील ने डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों को पत्रक देकर न्याय की गुहार लगाई थी। अपने ही थाना में चौकी प्रभारी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत होने से क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments