बलिया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के शंकरपुर चट्टी पर शनिवार की देर रात सड़क हादसे में एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, घटना से शिक्षक के घर कोहराम मच गया है।
बांसडीह रोड थाना क्षेत्र मझौली गांव निवासी विद्याभूषण, शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के कम्पोजिट विद्यालय सरांक पर बतौर प्रधानाध्यापक तैनात थे। शनिवार की शाम वे कही निमंत्रण पर गये थे, जहां से रात करीब 10 बजे घर लौट रहे थे। अभी शंकरपुर चट्टी पर पहुंचे थे, तभी किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे उनकी मौत हो गयी।
एक्सीडेंट में प्रधानाध्यापक विद्याभूषण की मौत की सूचना निलते ही लोग स्तब्ध रह गये। शिक्षक नेता डॉ. घनश्याम चौबे, धीरज राय, शर्मा नाथ यादव, प्रशांत दूबे, अरूण सिंह, अवनीश सिंह, संजय सिंह, राजेन्द्र तिवारी, रवीन्द्र तिवारी, सुरेश वर्मा, जनार्दन दूबे, राजकुमार गुप्त, धनंजय पाठक, योगेन्द्र वर्मा, कैलाश राम इत्यादि ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गतात्मा की शांति एवं पीड़ित परिवार को यह असह्य दुःख सहन करने की शक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
0 Comments