बलिया। 'हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहिए, क्या पता आपकी छोटी सी मदद से किसी की जिंदगी संवर जाए..।' परोपकार में सदैव तत्पर रहने वाले शहर के युवा समाजसेवी राहुल सिंह सागर सोशल मीडिया के जरिये उस मां को अपनों तक पहुंचाने की कोशिश में जुटे है, जो गड़वार स्थित वृद्धा आश्रम में जीवन यापन कर रही है। राहुल सिंह सागर की इस पोस्ट में उस मां का दर्द है, जिनकी नजरें पांच साल से अपनों को तलाश रही है।
सागर की पोस्ट
यह महिला बलिया के गड़वार स्थित वृद्धा आश्रम में अपना जीवन यापन कर रही है। बता दें कि इस महिला को 5 वर्ष पूर्व बलिया के ददरी मेले से गुमशुदगी की हालात में बलिया प्रशासन द्वारा गड़वार स्थित वृद्धाश्रम में रखा गया है, जो मुकबधिर भी हैं। पर इशारों इशारों में बताती हैं मेरे चार लड़के हैं मेरे पति का स्वर्गवास हो गया है, पर अपना घर नहीं बता पाती और जब भी कोई आश्रम में बाहरी व्यक्ति जाता है तो रोने लगती है। उन्हें लगता है उनका लड़का उन्हें लेने आया है। इनके हाथों पर इनके पति का नाम विजय सेठ लिखा हुआ है। अगर कोई भाई इन माता जी को जानता हूं पहचानता हो तो कृपया इस नंबर पर संपर्क करें। 9839710655
0 Comments