बलिया। हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना से युवक के परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हल्दी थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी कृष्णा राम उर्फ गोविन्द (20) पुत्र रामकृष्ण उर्फ रामकिशुन राम एक टेंट मालिक के यहां मजदूरी करता था। पांच भाईयों में चौथे नम्बर का कृष्णा शनिवार को बैरिया थाना क्षेत्र के प्रसादछपरा स्थित टेंट मालिक के गोदाम पर ट्रैक्टर से सामान उतार रहा था। इसी बीच, टेंट का पाइप हाईटेंशन तार से टच करने की वजह से कृष्णा झुलस गया। उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
0 Comments