बलिया। अरविंदो सोसाइटी के तत्वाधान में शून्य निवेश नवाचार के आधार पर नई तकनीकों द्वारा छात्रों में शिक्षा के प्रति रुचि बनाये रखने वाले 35 नवाचारी शिक्षकों का बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर सम्मान हुआ। ज्ञातव्य है कि अरविंदो सोसाइटी पिछले दो वर्षों से जनपद में इनोवेटिव पाठशाला को संचालित कर रही है। अरविंदो सोसाइटी की तरफ से कार्यक्रम का संचालन कर रहे अश्विनी दूबे ने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार द्वारा क्रांति लाने वाले शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
बीएसए प्रतिनिधि सुनील कुमार चौबे ने अरविंदो सोसाइटी और नवाचारी शिक्षकों की प्रशंसा की। कहा कि शून्य निवेश नवाचार सर्वोत्त्तम है, लेकिन शिक्षा के पुनीत यज्ञ में यदि कुछ निवेश करना भी पड़ जाए तो पीछे नहीं हटना चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय धर्मेंद्र कुमार तथा जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) आनंद प्रकाश मिश्रा ने आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments