कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम में सोमवार देर रात टीएमसी नेता की हत्या के बाद हिंसा भड़क गयी। उग्र भीड़ ने कई घरों के दरवाजे को बंद कर आग लगा दी। भड़की हिंसा में अब तक 10 लोगों के मरने की खबर है।
बंगाल के बीरभूम के रामपुरहाट में सोमवार देर रात बम फेंककर पंचायत नेता भादू शेख की हत्या कर दी गई। वे स्टेट हाईवे 50 पर जा रहे थे, तभी उनपर बम फेंक दिया। इससे भादू शेख गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज रामपुरहाट ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
टीएमसी की हत्या के बाद भीड़ उग्र हो गई। भीड़ ने 10-12 घरों में आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम समेत बीरभूम के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हिंसा में अब तक 10 लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक ही घर से निकले 7 लोगों का शव शामिल है।
0 Comments