फिरोजाबाद। जिले के टूंडला थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे स्थित टोल टैक्स के पास मंगलवार की देर रात कंटेनर की टक्कर से मैक्स जीप में सवार पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल है। उसका इलाज आगरा में चल रहा है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।
बताया जा रहा है कि मैक्स जीप जसराना से आलू लेकर आगरा मंडी जा रही थी। रास्ते में गाड़ी का टायर पंचर होने पर टूंडला टोल प्लाजा के समीप चौधरी ढाबा के सामने पंक्चर जुड़वा रही मैक्स को कंटेनर ने टक्कर मार दिया। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पांचवें की आगरा में उपचार के दौरान मौत हुई। वहीं, गंभीर रूप से घायल राजकुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी जसराना का इलाज चल रहा है।
इनकी हुई मौत
हादसे में राजबहादुर (20) पुत्र मुलायम सिंह, राहुल (19) पुत्र सत्यराम निवासी नगला कन्हई थाना जसराना, राजेश (30) पुत्र कुंवर लाल, दशरथ (19) पुत्र रणवीर सिंह और दीन मोहम्मद (35) पुत्र खुदाबख्श निवासी सादाबाद थाना सादाबाद की मौत हुई है।
0 Comments