फिरोजाबाद। सोशल मीडिया पर दिल दहलाने वाला एक वीडियो सामने आया है। वीडियो देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे, फिर आप बोलेंगे 'जाकों राखें साइयां...।'
कानपुर के किदवई नगर निवासी कुसुमलता शर्मा पत्नी आनंद किशोर शर्मा फिरोजाबाद स्थित अपने रिश्तेदार के घर आईं थी। मंगलवार को अपरान्ह करीब एक बजे कुसुमलता घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन फिरोजाबाद पहुंची तो गोमती एक्सप्रेस धीरे-धीरे गुजर रही थी। इसी ट्रेन से कुसुमलता को जाना था। ट्रेन को धीरे-धीरे चलता देख कुसुमलता दौड़ लगाकर चढ़ने की कोशिश करने लगीं। इसी बीच, उनका पैर फिसला और वह प्लेटफॉर्म से रेलवे ट्रैक पर गिर गईं। यह देख यात्रियों के होश उड़ गये। मौके पर भीड़ जुटी, लेकिन ट्रेन चलने के कारण कोई भी मदद नहीं कर सका।
महिला के ऊपर से एक के बाद एक 23 डिब्बे गुजर गए। ट्रेन जाने के बाद कुसुमलता सही सलामत मिलीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रेलवे ट्रैक और प्लेटफॉर्म की दीवार के बीच करीब एक फीट की जगह में कुसुमलता बिना हिले-डुले लेटी रहीं, इससे उन्हें खरोच तक नहीं आई। लोगों ने उसे प्लेटफॉर्म पर बेंच पर लिटाया। कुछ देर आराम के बाद वह अपने घर चली गयी।
0 Comments