वाराणसी। मिर्जामुराद के चित्तापुर से सटे रेल लाइन पर युवक-युवती का शव मिलने की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। युवक-युवती की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। दोनों के प्रेमीयुगल होने की चर्चा लोगों के बीच होती रही। पुलिस हत्या व आत्महत्या में उलझी हुई हैं।
यह भी पढ़ें : बलिया : गांव के बाहर पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
मंडुवाडीह-माधोसिंह रेल लाइन पर राजातालाब स्टेशन से आगे चित्तापुर गांव के पास डबल रेल लाइन के बीच अज्ञात युवक-युवती का शव देख ग्रामीण सन्न हो गए। दोनों के शव आपस में लिपटे हुए थे। युवक पीले रंग का टी-शर्ट व खाकी रंग का पैंट तथा युवती सफेद रंग की छींटदार सूट व नीले रंग की सलवार पहने हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। दोनों की शिनाख्त करने के लिए घंटों प्रयास किया गया, पर सफलता नहीं मिली। युवक की उम्र करीब 24 वर्ष तथा युवती की उम्र 20 वर्ष के आस-पास होगी। उनके साथ अनहोनी हुई या उन्होंने खुदकशी की ? पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
0 Comments