लखनऊ। अमेठी जिले के पूरे फल्लू पांडेय मजरे महोना पूरब निवासी युवक का शव मंगलवार की रात खेत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मृतक के भाई ने अपनी भाभी पर किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप लगाया है। पुलिस मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
बताया जा रहा है कि पूरे फल्लू निवासी राकेश पांडेय (42) पुत्र रामप्रकाश का शव मंगलवार की रात लगभग 10 बजे गांव के बाहर सरसों के खेत में पाया गया। मृतक के सिर और गले पर धारदार हथियार से वार के निशान थे। मृतक के भाई अजय पांडेय ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मृतक की पत्नी सावित्री पर किसी व्यक्ति के साथ मिलकर राकेश की हत्या करने का आरोप लगाया।
0 Comments