अयोध्या। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेगमपुरा मोहल्ले में किराये के कमरे में एक सिपाही का शव फंदे से लटकता मिला। इसकी सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी सिटी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गये। मृतक सिपाही की पहचान गगन राठी (निवासी मुजफ्फरनगर) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : बलिया : 12 वर्षीय बालक और पड़ोसी महिला लापता, परिजन परेशान ; पुलिस जांच में जुटी
उसकी पोस्टिंग मोहम्मदाबाद फतेहगढ़ में थी। 26 नवंबर को यलो जोन में उसने आमद कराई थी। वह अयोध्या कोतवाली के बेगमपुरा वार्ड में किराये के कमरे में रह रहा था। शनिवार शाम मकान मालिक ने सिपाही को आवाज लगाई, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। अनहोनी की आशंका पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची अयोध्या कोतवाली पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो सिपाही का शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
0 Comments