मिर्जापुर/बलिया। बेखौफ अपराधियों ने मड़िहान थाना क्षेत्र के मलुआ गांव के पास स्कूटी सवार एटीएम इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी। पटेहरा चौकी से करीब तीन किलोमीटर दूर मड़िहान ब्रांच नहर पर मलुआं गांव के पास सरेराह हुई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।शव की शिनाख्त बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव निवासी शनिलेश सिंह पुत्र नंदकिशोर सिंह के रुप में हुई है। फिलहाल शनिलेश वाराणसी के लोहता विष्णुपुरम कालोनी में अपने परिवार संग रहता था।
बताया जा रहा है कि शनिलेश सिंह जी एंड कंपनी में मेंटिनेंस इंजीनियर थे, जो शार्टिंग मशीन की मरम्मत करते थे। पटेहरा चौकी से करीब तीन किमी दूर घाघर मुख्य नहर पर मलुआ गांव के सामने मड़िहान पटेहरा संपर्क मार्ग बनदेईया जंगल के सामने सड़क किनारे शनिलेश (40) का शव पड़ा मिला। मृतक के सिर में चोट के निशान व हेलमेट में छेद था। उसकी स्कूटी सड़क किनारे खड़ी थी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची मड़िहान पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। उसके पास मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी।
0 Comments