वाराणसी। होली के जश्न के बीच पांडेयपुर इलाके में नशे में धुत कुछ लोगों ने बृजेश सिंह उर्फ राजू सिंह पर फायरिंग झोंक दी। गोली लगने से वह जमीन पर गिर पड़े। वहीं, गोली की आवाज से पांडेयपुर और लालपुर इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घायल बृजेश को मलदहिया स्थित सिंह मेडिकल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है।
लालपुर-पांडेयपुर थानाक्षेत्र के प्रेमचंद नगर कॉलोनी, तुलसी निकेतन के निवासी बृजेश सिंह उर्फ राजू सिंह मूल रूप से नाऊपुर, थानागद्दी, जौनपुर के रहने वाले हैं। बृजेश सिंह पर गोली किसने और क्यों चलाई, पुलिस इसकी जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश की भी बात सामने नहीं आ रही है। फायरिंग स्थल के आस-पास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
0 Comments