फिरोजाबाद। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला पड़ाव में चबूतरे पर दरवाजा निकालने का विवाद खून में तब्दील हो गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर संजीदा बेगम (45) पत्नी साबिर उर्फ पप्पू, शिम्मी (16) पुत्री साबिर उर्फ पप्पू पर चाकू से हमला करने लगा। शोरगुल सुनकर पप्पू के बड़े भाई का बेटा अकील (35) वहां पहुंचा तो हमलावरों ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। इससे मां बेटी के साथ अकील भी घायल हो गया।उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां संजीदा बेगम और अकील की मौत हो गई। शम्मी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
0 Comments