लखनऊ। अनियमितता के आरोप में कुशीनगर के बीएसए विमलेश कुमार को शासन ने निलंबित करने के साथ ही बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया है। शासन को अवैधानिक नियुक्ति व मनमाने भुगतान की शिकायतें मिली थीं, जिसकी पुष्टि सहायक शिक्षा निदेशक (गोरखपुर मंडल) की प्रारंभिक जांच में हुई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद बेसिक शिक्षा के विशेष सचिव आरवी सिंह ने बीएसए विमलेश कुमार को निलंबित कर दिया है। साथ ही उनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक नियमावली के तहत अनुशासनिक कार्यवाही किए जाने की संस्तुति की है। इसकी जांच के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल को नामित किया गया है। इसके अलावा शासन ने गौतमबुद्ध नगर के बीएसए धर्मेंद्र कुमार सक्सेना को स्थानांतरित किया है। उन्हें शिक्षा निदेशक बेसिक शिविर कार्यालय से संबद्ध किया गया है। विशेष सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वे तत्काल नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें।
0 Comments