लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों ने यह स्पष्ट कर दिया कि 'मोदी मैजिक' तो बरकार है ही, यूपी के लिए 'योगी ही उपयोगी' है। काफी हाथ-पैर मारने के बाद भी भाजपा को मिले पूर्ण जनादेश के मुकाबले सपा मझधार तक ही पहुंच सकी। वहीं, बसपा और कांग्रेस गोते खाकर इस सत्ता संघर्ष में पूरी तरह डूबती नजर आईं। यही नहीं, पंजाब में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी यूपी में खाता भी नहीं खोल सकी।
0 Comments