बलिया। स्थानीय निकाय विधान परिषद सदस्य चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बलिया से समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी को उम्मीदवार बनाया है। अरविन्द गिरी छात्र राजनीति से निकले युवा चेहरा है।
समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय 'कान्हजी' ने बताया कि अरविन्द गिरी अपने प्रारम्भिक राजनीतिक जीवन में टीडी कालेज के छात्र राजनीति में सक्रिय रहे, जहां से युवजन सभा के विधानसभा रसड़ा के सचिव बने।फिर युवजन सभा में ही जिला के सचिव प्रदेश के महासचिव बने। युजनसभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में कार्य कर चुके अरविंद गिरी वर्तमान में समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। शुरू से ही संघर्षशील युवा अरविंद गिरी को प्रत्याशी बनाए जाने पर जनपद के समाजवादी प्रसन्न है। इस कार्य के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के निर्णय का स्वागत करते हैं।
0 Comments