वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर फेफना-चितबड़ागांव-ताजपुर डेहमा-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के परिपेक्ष्य मे नान इंटरलॉक कार्य के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा।
मार्ग परिवर्तन
-बरौनी से 31 मार्च से 4 अप्रैल, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-इंदारा-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।
-दिल्ली से 03 अप्रैल, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-इंदारा-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी।
शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02 अप्रैल, 2022 को प्रस्थान करने वाली 01025 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया विशेष गाड़ी मऊ में अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
-बलिया से 03 अप्रैल, 2022 को प्रस्थान करने वाली 01026 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी मऊ से चलायी जायेगी।
0 Comments