बलिया। बीएसए शिवनारायण सिंह ने 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को कोविङ-19 वैक्सीन से आच्छादित किये जाने को लेकर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। बीएसए ने कहा है कि उक्त आयु वर्ग के बच्चे जो परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत है, का टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर कराने के लिए संबंधित प्रधानाध्यापक द्वारा नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर ले जाकर टीकाकरण कराने और विद्यालयवार विवरण अनिवार्य रूप से विकास खण्डवार संकलित कर प्रतिदिन जनपद पर भेजने के लिए आपको निर्देशित किया गया था, परन्तु अद्यतन उक्त सूचना अप्राप्त है। बीएसए ने कहा है कि चिकित्साधिकारियों द्वारा यह शिकायत की जा रही है कि विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा उक्त कार्य में सहयोग नही किया जा रहा है। इस वजह से शत-प्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूर्ण किया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है।
खंड शिक्षा अधिकारियों से बीएसए ने कहा कि अपने विकास खण्ड के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापको को स्पष्ट रूप से निर्देशित करे कि अपने-अपने विद्यालयो के उक्त आयु वर्ग के बच्चों को नजदीकी टीकारकरण केन्द्र पर ले जाकर टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें। साथ ही विद्यालयवार उसका विवरण तैयार करे, जिसको आप विकास खण्डवार संकलित कर प्रतिदिन उसकी सूचना कार्यालय को उपलब्ध करायें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
0 Comments