बलिया। 21 मार्च को कंपोजिट विद्यालय तहसीली स्कूल के बच्चों को मध्यान्ह भोजन में कीड़ा मिलने की सूचना पर गुरुवार को बीएसए शिवनारायण सिंह ने डीसी (एमडीएम) के साथ संयुक्त निरीक्षण किया। यहां प्रथम दृष्टया एमडीएम योजना में अनियमितता सामने आयी। बच्चों को मेन्यू के हिसाब से भोजन नहीं परोसा गया था।
जांच में यह बात सामने आई कि 21 को कंपोजिट विद्यालय तहसीली स्कूल में 243 के सापेक्ष 140 बच्चे ही मौजूद थे। उन्हें सब्जी चावल परोसा गया था, जबकि मेन्यू के अनुसार रोटी सब्जी खिलाना चाहिए था। जांच टीम को कक्षा आठ के छात्र प्रियांशु ने बताया कि 21 मार्च को परोसी गई सब्जी में कीड़ा मिला था। यहां बच्चे टाट पट्टी की बजाय अपनी कक्षा में भोजन करना पड़ता है। बीएसए ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधानाध्यापक संजय धीरज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी मुरली छपरा को सौंपी गई है।
0 Comments