बैरिया, बलिया। सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट के समय रविवार को मधुबनी गांव निवासी एक युवक द्वारा टिकट काउंटर में घुसकर लिपिक बिक्की कुमार के साथ गाली-गलौज मारपीट किया गया। मामले में वाणिज्य अधीक्षक कमलेश कुमार मीणा ने राजकीय रेल पुलिस बलिया व कोतवाली बैरिया में शिकायती पत्र देकर उचित कार्रवाई करते हुए रेल कर्मियों की सुरक्षा उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है।
वाणिज्य अधीक्षक ने बताया कि रेल कर्मियों का आवास स्टेशन परिसर से बाहर है। उक्त दबंग युवक द्वारा रेल कर्मी को सबक सिखाने की धमकी दी गयी है, जिससे वह काफी भयभीत है।हमने स्थानीय थाना व जीआरपी बलिया से उचित कार्रवाई की मांग की है। दूसरी तरफ लोग बता रहे है कि तत्काल टिकट काउन्टर पर मधुबनी के उक्त युवक रोजाना ही बवाल करता है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments