बलिया। जवाहर नवोदय विद्यालय सिंहाचवर के प्रधानाचार्य एसके मिश्र ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को देखते हुए विद्यार्थियों के तनाव को कम करने तथा परीक्षा संबंधी समस्याओं एवं शंकाओं के संबंध में विभिन्न प्रश्नों का उत्तर देने के लिए शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन एक अप्रैल 2022 को पूर्वांह 11 बजे तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में संपन्न किया जाएगा।
इसमें देश के विभिन्न भागों से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके प्रश्नों का उत्तर व शंकाओं का समाधान प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 20 लाख विद्यार्थी अभिभावक व शिक्षक जुड़ेंगे।इस तारतम्य में जवाहर नवोदय विद्यालय सिंहाचवर बलिया के विद्यार्थी शिक्षक एवं अभिभावक भी अप्रत्यक्ष रूप से मीडिया के माध्यम से जुडंगे। इसके साथ-साथ जिले के सभी विद्यालयों के विद्यार्थी भी दूरदर्शन व सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम में सहभागिता कर सकते हैं।
0 Comments