बलिया। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वर्ष 2021-22 में प्रतिभाग के "lt" time to showcase my school अभियान प्रारम्भ कर ऑनलाइन आवेदन एवं पंजीकरण किये जाने को लेकर बीएसए शिवनारायण सिंह ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।
बीएसए ने राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय द्वारा जारी आदेश के क्रम में कहा है कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वर्ष 2021-22 में प्रतिभाग "It" time to showcase my school" अभियान प्रारम्भ करने के लिये ऑपरेशन कायाकल्प के अर्न्तगत परिषदीय विद्यालय (ग्रामीण एवं नगरीय) तथा समस्त कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों द्वारा 19 अवस्थापनाओं के आच्छादन एवं सुदृढीकरण हेतु स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वर्ष 2021-22 में जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों द्वारा शत-प्रतिशत रूप से प्रतिभागिता (Participation, Registration & Submission) सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 में विकास खण्डवार प्रतिभागिता की स्थिति
0 Comments