बलिया। रेवती कस्बे के वार्ड नम्बर 3 में स्थित एक भट्ठे के तलाब में झारखण्ड निवासी राम उराव (50) डूब गया। बताया जा रहा है कि झारखण्ड प्रान्त के लोहरदगा जनपद अंतर्गत थाना सेन्हा क्षेत्र के साके गांव का निवासी राम उराव यहां भट्ठा पर मजदूरी करता था। शनिवार को उराव शराब के नशे में था। स्नान करने के लिए तलाब में गया, लेकिन फिर बाहर नहीं आया। मजदूरों ने अपने स्तर से तालाब में खूब तलाश किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पायी।
0 Comments