दुबहर, बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत अखार अंतर्गत बैजनाथ छपरा में काफी दिनों से लगभग एक एकड़ 98 डिसमिल जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाए परिवारों को पुलिस ने न्यायिक आदेश पर बुलडोजर लगाकर बुधवार को खाली करा दिया।
ज्ञात हो कि बैजनाथ छपरा निवासी बलदेव चौबे की एक एकड़ 98 डिसमिल जमीन पर पिछले छह दशक पहले फुलवारी लगाने के नाम पर छितेश्वर तूरहा के पिताजी यहां आए थे। लेकिन कुछ वर्षों बाद उस जमीन पर कब्जा जमाने लगे। इसको लेकर 1992 में दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े में छितेश्वर तुरहा के एक भाई की गोली लगने से मौत हो गयी थी। अपनी जमीन खाली कराने को लेकर बलदेव चौबे ने न्यायालय में 1974 में मुकदमा दायर किया। लंबे अंतराल के बाद बलदेव चौबे के पक्ष में न्यायालय ने फैसला दिया।
आदेश पर बलदेव चौबे ने स्थानीय पुलिस से गुहार लगाई, जिस पर दुबहर थाना अध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा ने प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से पीएसी व अन्य थाने की पुलिस की मौजूदगी में उक्त जमीन पर बुलडोजर के साथ अवैध कब्जे को हटाने में पूरे दिन लगे रहे। छितेश्वर तुरहा एवं उनके भाइयों का मकान वहां से हटा दिया गया।
0 Comments