बलिया। सोशल मीडिया/वाट्सऐप पर वायरल यूपी बोर्ड 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा पेपर तथा विभिन्न समाचार चैनल आदि पर चल रही खबरों का तत्काल डीएम व एसपी बलिया ने न सिर्फ संज्ञान लिया, बल्कि अलग-अलग टीमों का गठन कर तत्परता पूर्वक जांच, इलेक्ट्रानिकी व अभिलेखीय साक्ष्य संकलन कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया।
मामले में कार्रवाई करते हुए बलिया कोतवाली में नगर मजिस्ट्रेट बलिया प्रदीप कुमार की तहरीर के आधार पर धारा 420 भादवि, 4/5/10 उ.प्र. सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 व धारा 66बी आईटी एक्ट पंजीकृत कर 02 नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
इसी क्रम में थाना नगरा पर धारा 420/467/471 भादवि व 66डी आईटी एक्ट व धारा 4/5/10 उ.प्र. सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 पंजीकृत कर 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, थाना सिकंदरपुर पर धारा 420/467/471/120बी भादवि व 66डी आईटी एक्ट व धारा 5/10 उ.प्र. सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 पंजीकृत कर 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
0 Comments