बैरिया, बलिया। बलिया-छपरा रेलखंड पर स्थित बकुलहा रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पूरब रेलवे ट्रैक के किनारे खून से लथपथ अधेड़ का शव देख इलाकाई लोग सहम गये। सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
एसएचओ शिव शंकर सिंह ने बताया कि संभवतः रात में किसी ट्रेन से गिर जाने के कारण अधेड़ की मौत हो गयी हैै। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष है, जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। सफेद चेकदार शर्ट, नीला जींस व पैर में काला जूता पहने व्यक्ति की पहचान के लिए शव को चांद दियर चौकी पर रखवाया गया है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments