रेवती, बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के छपरा सारिब गांव स्थित हीरा ब्रम्ह बाबा स्थान के पास चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में दो परिवारों की दो झोपड़ियां, एक टीन शेड सहित उसमें रखा सभी सामान जलकर राख गया। छपरा सारिब निवासी गौरी शंकर यादव के घर की महिलाएं मंगलवार की सुबह चूल्हे पर खाना बनाने के बाद खेत में काम करने चली गयी। इसी बीच करीब नौ बजे चूल्हें से निकली चिंगारी की वजह से गौरी शंकर की झोपड़ी व टीन शेड के भीतर आग लग गयी।
गौरी शंकर के घर से आग की लपटों को देख लोग काबू करने का प्रयास करते, तब तक आग की जद में दिनेश यादव की झोपड़ी आ गई। लोगों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन कोई सामान नहीं बचाया जा सका। अग्नि पीड़ित परिवार रामपुर मशरीक ग्राम सभा के बाढ़ विस्थापित है, जिन्हें 1998 में सरकार द्वारा छपरा सारिब में जमीन एलाट कर बसाने का कार्य किया गया था। रामपुर मशरीक के प्रधान अक्षय यादव, छपरा सारिब के पूर्व प्रधान मनोज यादव, राहुल यादव ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
पुष्पेंद्र तिवारी 'सिन्धु'
0 Comments