बैरिया, बलिया। खरवार महासभा बैरिया का चुनाव संगठन के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश खरवार की उपस्थिति में बैरिया के बुढ़वा शिवमन्दिर धर्मशाला पर सर्वसम्मति से किया गया। इसमें श्रीनाथ खरवार को संयोजक, ताड़केश्वर खरवार को अध्यक्ष, शिवकुमार खरवार व आनंद खरवार को उपाध्यक्ष वही ओमप्रकाश खरवार को सचिव, राजीव खरवार को उपसचिव, शारदा ननद खरवार को कोषाध्यक्ष चुना गया।इसके अलावा आधादर्जन अन्य पदों पर भी चुनाव सम्पन्न हुआ। उक्त चुनावी कार्यक्रम में विशाल आनन्द, राधेश्याम खरवार, आशीष खरवार, व्यास खरवार व जित्येन्द्र खरवार आदि वरिष्ठ पदाधिकारियो के देखरेख में सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न हुआ।
0 Comments