खंभे से टकराई बाइक, दो रेफर
बलिया। रसड़ा-बलिया मार्ग पर स्थित संवरा के पास बुधवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक के खंभे से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार अरूण पुत्र रामप्रवेश चौहान व विश्राम चौहान पुत्र नान्हू चौहान (निवासी गण संवरा उड़ियानपुर) घायल हो गए। दोनों युवकों को सीएचसी रसड़ा पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
स्कूटी पलटी, महिला घायल
बैरिया, बलिया। एनएच 31 पर स्थित शिवनटोला में स्कूली पलटने से महिला घायल हो गई, जबकि पति और दो मासूम बच्चों को मामूली खरोच आई। उसे सीएचसी सोनबरसा के चिकित्सक प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिये। छपरा शहर के दहियावा स्टेडियम निवासी रमेश सैनी (32) अपनी पत्नी मनोरमा देवी और दो बच्चों के साथ बैरिया आ रहे थे, तभी शिवनटोला में यह हादसा हो गया।
0 Comments