बलिया। बेल्थरारोड सुरक्षित सीट पर कांटे की टक्कर में सुभासपा व सपा गठबंधन के उम्मीदवार हंसूराम ने जीत दर्ज की। यहां शुरुआत में भाजपा के छट्ठू राम ने बढ़त बनाई, लेकिन सपा गठबंधन प्रत्याशी हंसूराम ने बढ़त बनाई, फिर वह रूके नहीं। हंसूराम को 78197 मत प्राप्त हुए, जबकि छट्ठू राम को 73066 वोट।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments