बैरिया, बलिया। बैरिया बाजार से होली की खरीदारी करके घर लौट रहे अधेड़ की मौत ट्रक से कुचलकर हो गयी। सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना बैरिया कस्बे के रविदास मंदिर के सामने एनएच 31 की है।
यह भी पढ़ें : बलिया : NH 31 पर Accident, युवक की मौत से मचा कोहराम
टेंगरहीं गांव निवासी लाल बहादुर (50) पुत्र स्व. बैजू राम बैरिया बाजार में होली त्यौहार से सम्बंधित सामानों की खरीदारी कर घर वापस लौट रहे थे। बैरिया कस्बे के रविदास मंदिर के पास पीछे से ट्रक ने उन्हें रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना होने के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही ट्रक को भी पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है। एसएचओ शिव शंकर सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। उधर, घटना के बाद से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments