बैरिया, बलिया। किसानों को समृद्ध करने की बात चहुंओर हो रही है। वहीं, मुरली छपरा विकासखंड के विभिन्न गांव के दियारे में खेतों की सिंचाई के लिए लगाए गए राजकीय नलकूपों में से 09 नलकूप काफी दिनों से बिजली की गड़बड़ी के चलते बंद हैं। किसान सिंचाई विभाग के अधिकारियों से आग्रह करते-करते थक चुके हैं। विभाग के अधिकारी नलकूपों को ठीक कराने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
130 बिजी राजकीय नलकूप टोला नेका राय, 185 बिजी राजकीय नलकूप शोभा छपरा, 124 बिजी राजकीय नलकूप जेपी नगर ट्रस्ट, 356 बिजी इब्राहिमाबाद, 141 बिजी हृदयपुर, 319 बिजी टोला नेका राय, 329 बिजी भगवानपुर, 336 बिजी भगवानपुर बंद पड़े हुए हैं। इस संदर्भ में नलकूप विभाग के अवर अभियंता अक्षय कुमार के मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया, किंतु उनका मोबाइल बंद पाया गया। इस बाबत विद्युत विभाग के अवर अभियंता विनोद भारद्वाज ने बताया कि जल्द सभी राजकीय नलकूपों की बिजली की गड़बड़ी ठीक करा दी जाएगी।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments