बलिया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के घोरौली बाजार के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें : बलिया : 12 वर्षीय बालक और पड़ोसी महिला लापता, परिजन परेशान ; पुलिस जांच में जुटी
बांसडीह रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की सेरिया निवासी टुनटुन (47) रविवार की दोपहर में घोरौली बाजार सब्जी लेकर जा रहा था। बाजार पहुंचने से पहले ही सामने से ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना में टुनटुन गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक गाड़ी लेकर निकल भाग निकला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 Comments