बलिया। शिक्षा क्षेत्र दुबहर के कम्पोजिट विद्यालय नगवां पर तैनात गृह शिल्प की अनुदेशक श्रीमती रोशन की प्रसव के दौरान मौत हो गई। सिकन्दरपुर क्षेत्र के खरीद निवासी महिला अनुदेशक की मौत से न सिर्फ घर-परिवार, बल्कि शिक्षा जगत स्तब्ध रह गया।
इस हृदयविदारक घटना पर खंड शिक्षा अधिकारी लालजी शर्मा, प्राशिसं के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, वृज किशोर पाठक, डा. राजेश पाण्डेय, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शीला यादव, कविता उपाध्याय, उषा, संगीता पाठक, राजकुमार पाण्डेय, दीपक ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
0 Comments