बैरिया, बलिया। क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार मिश्र के निर्देशन में चांद दियर पुलिस ने 48 पीस फ्रूटी शराब के साथ रविवार की देर शाम ठेकहा गांव के निकट दो युवकों को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे बाइक से शराब लेकर बिहार जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार पिंटू यादव व सोनू साह (निवासी टेकनवास, थाना रिविलगंज, जिला छपरा बिहार) को गिरफ्तार कर शराब सहित बाइक कब्जे में ले लिया। इसी क्रम में 750 एमएल के 10 बोतल अंग्रेजी शराब कुल 07.5 लीटर, 24 केन बियर के साथ उस समय विकास कुमार सिंह व पिंटू सिंह (निवासी पियराजयपाल थाना मुफस्सिल जनपद छपरा बिहार) को गिरफ्तार किया गया। जब वह शराब लेकर बाइक से बिहार जा रहे थे। चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। वहीं शराब व बाइक जप्त कर लिया गया।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments