बैरिया, बलिया। बैरिया विधान सभा क्षेत्र के टोला फतेयराय स्थित प्राथमिक विद्यालय पर नियुक्त पीठासीन अधिकारी अनिल कुमार की तबियत अचानक खराब हो गई। उन्हें इलाज के लिए सोनबरसा सीएचसी पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अधीक्षक डाक्टर आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मनियर के रहने वाले अनिल कुमार पीठासीन अधिकारी बनकर टोला फतेयराय में आये थे, जहां दोपहर में उनकी तबीयत खराब गयी, उनका इलाज चल रहा है। वह खतरे से बाहर है। दूसरी तरफ एसडीएम अभय कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय टोला फतेयराय में दूसरा पीठासीन अधिकारी भेजकर मतदान कार्य जारी रहा।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments