बलिया। योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण को लेकर बलिया में गजब का उत्साह है। भजन गायक चिंटू सेवक ने योगी की दूसरी पारी को लेकर एक गीत गाया है, जो लोंगो के बीच काफी लोक प्रिय हो रहा है।
गायक चिंटू सेवक का कहना है कि योगी की निष्ठा, परिश्रम और निर्णय लेने की क्षमता ही जनता के प्रति विश्वास की नींव है। वहीं, चिंटू सेवक के गानों सुनकर भाजपा कार्यकर्ता भी झूमने को मजबूर है।
0 Comments