रेवती, बलिया। यूपी बोर्ड की आगामी इण्टरमीडिएट परीक्षा की तैयारी को अध्ययन में जुटी रेवती विकासखंड के झरकटहां निवासी छात्रा ज्योति पुत्री अजय सिंह मंगलवार की देर रात तक पढ़ाई करने के क्रम में हमेशा के लिए सो गयी। अजय सिंह की पहली सन्तान ज्योति अत्यन्त ही कुशाग्र बुद्धि की थी। जीवन में आईएएस की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने का लक्ष्य बनाकर निरन्तर अध्ययन में लगी छात्रा की अचानक मौत से लोग स्तब्ध रह गये। परिवार के लोगों का रोते रोते बुरा हाल है।
पुष्पेंद्र तिवारी सिन्धु
0 Comments