मेरठ। सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन दौराला स्टेशन पर खडी थी, तभी इंजन के पीछे के एक कोच में आग लग गयी। आनन-फानन में कोच में बैठे यात्री अपनी जान बचाकर बाहर निकल गये। थोडी ही देर में दूसरे कोच तक आग की लपटें फैल गयी। आपीएफ व जीआरपी के जवान आग बुझाने उपकरण के साथ स्टेशन पर पहुंच गये। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड भी पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। आग का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : भीषण Road Accident, सिपाही समेत चार की मौत ; मृतकों में तीन बलिया के
0 Comments