बलिया। रविवार की शाम लगभग 7:30 बजे सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के चकलनदर चकिया निवासी विनय यादव ने पुलिस को सूचना दिया कि उनका लड़का मिल्की मुहल्ला स्थित महादेव कोचिंग संस्थान पढ़ने के लिये गया था, लेकिन घर नहीं लौटा है।
एएसपी विजय त्रिपाठीएएसपी विजय त्रिपाठी ने बताया कि सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल संज्ञान लिया। एसपी ने लापता बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए चार पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें : बलिया : 12 वर्षीय बालक और पड़ोसी महिला लापता, परिजन परेशान ; पुलिस जांच में जुटी
पुलिस टीम ने 02 घंटे के भीतर ही बेल्थरा रोड थाना उभांव के पास से बच्चे को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बच्चे को बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश प्रसाद यादव थाना सिकंदरपुर मय हमराह व उप निरीक्षक देवेन्द्र नाथ दूबे चौकी प्रभारी माल्दह थाना सिकंदरपुर मय हमराह शामिल रहे।
0 Comments