उन्नाव। हर्ष फायरिंग में सेना के जवान की मौत हो गयी। हर्ष फायरिंग करने वाले युवक की पहचान मूलचन्द्र (निवासी रायबरेली के सरेनी) के रुप में हुई है। घटना की सूचना पर देर रात एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया।
बिहार थानाक्षेत्र के पितुवाखेड़ा निवास रामपाल यादव के बेटे रजनेश की बारात शनिवार को रायबरेली जनपद के सरेनी जानी थी। शादी में शामिल होने के लिए इसी थाना क्षेत्र के यशवंतखेड़ा निवासी उज्ज्वल यादव (35) पुत्र सोमनाथ आया था। उज्ज्वल दूल्हा रजनेश का ममेरा भाई है। बारात निकासी के दौरान कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग की। हर्ष फायरिंग में एक गोली उज्ज्वल के सीने में जा धंसी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। खून से लथपथ उज्ज्वल को लखनऊ ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। उज्ज्वल सेना में जवान था। उसकी तैनाती पंजाब के पटियाला में थी। ममेरे भाई की शादी के लिए छुट्टी लेकर वह शनिवार को ही घर आया था। मृतक की पत्नी सुशीला व उसकी दो बेटियां हैं।
0 Comments