लखनऊ/बलिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल निषाद पार्टी ने तीन प्रत्याशी घोषित किए हैं। निषाद पार्टी की रविवार को जारी सूची के अनुसार बांसडीह से केतकी सिंह, शाहगंज से रमेश सिंह और नौतवा से ऋषि त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया है। निषाद पार्टी की ओर से कुल सात उम्मीदवार मैदान में उतारे जा चुके हैं। वहीं, बांसडीह से केतकी सिंह का टिकट कन्फर्म होते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी।
0 Comments