बलिया। VIP पार्टी से नामांकन करने पहुंचे बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि 'मैं गरीबों का डायल अनंत हूं। मुझे डायल 100 में मत आंकिएं। यदि गरीबों के दिल में कोई है तो वह है सरेन्द्र सिंह। इसका सबूत 10 मार्च को मिल जायेगा।
बलिया : सुभाष, नारद, अंचल और उमाशंकर समेत 38 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, रही गहमागहमी
शुक्रवार को शुभचिंतकों तथा समर्थकों के साथ नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे विधायक सुरेन्द्र सिंह से पत्रकारों ने सवाल किया कि 'आप को लोग गरीबो का डायल हंड्रेड कह रहे है, क्या कहना चाहेंगे? इसका जबाब विधायक ने मुस्कुराते हुए दिया। बोले, पत्रकार जी! 'मैं गरीबों का डायल अनंत हूं। मुझे 100 में मत आंकिएं।
0 Comments