बलिया। समाज में नेक काम के मामले में रेड क्रास सोसायटी बलिया का कोई जबाब नहीं। रेड क्रास ने बुधवार को 100 जरुरतमंदों और दिव्यांगजनों को साफ्ट कम्बल उपलब्ध कराया, जिसे पाकर उनके चेहरे पर मुस्कान आ गयी। मुख्य चिकित्साधिकारी आवास के बगल में सीएमएसडी स्टोर पर रेड क्रास के उपाध्यक्ष/ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नीरज कुमार पांडेय, सचिव/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आनंद, जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं रेड क्रास की टीम ने कंबल वितरण किया।
कंबल मिलते ही दिव्यांगजनों की खुशी का ठिकाना न रहा। सभी दिव्यांगजनों ने दिल से मुख्य चिकित्साधिकारी सहित पूरी रेड क्रास टीम को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुधीर तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विरेन्द्र कुमार, रेड क्रास के सभापति संजय कुमार गुप्ता, उप-सभापति विजय कुमार शर्मा, डॉ पंकज ओझा, सरदार जितेन्द्र सिंह, उषा कुमारी, निर्मला सिंह, मंटू, मुन्ना आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments