गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के रूपौंद-झलवारा विद्युतीकृत दोहरीकृत खंड पर लाइन क्नेक्टीवीटी कार्य के लिये इन गाड़ियों को निरस्त किया गया है।
निरस्तीकरण
-दुर्ग से 09 एवं 11 फरवरी, 2022 को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-नौतनवा से 11 एवं 13 फरवरी, 2022 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
0 Comments